स्वास्थ्य विभाग और एनजीटी दोनों ही विभाग के अधिकारी आंखें बंद कर आखिर क्यों बैठे हैं सेक्टर 67 में कबाड़ीओं द्वारा एनजीटी और स्वास्थ्य विभाग के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है जो ऐसी जगह है जिसके बारे में एनजीटी और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को पता है लेकिन कबाड़ी इतने मजबूत तरीके से अपने कारोबार को खुले में कर रहे हैं जैसे इन लोगों एन जी टी और स्वास्थ विभाग का कोई खौफ नहीं है और एक सबसे बड़ी बात यह है कि एनजीटी और स्वास्थ्य विभाग के आदेशों का उल्लंघन करने वाले करने वाले अपने आप को एजी ईनवारियो के पदाधिकारी बताते हैं जबकि बताया गया है की अथॉरिटी द्वारा एजी इनवायरो को डोर टू डोर सफाई का टेंडर दिया है वही डोर टू डोर कंपनी की आड में कुछ लोग अपना धंधा कंपनी एरिया के बीच में खुले में चला रहे हैं इसमें मूल रूप से 2 लोगों के संलिप्त होना बताया जाता है जिसमें बताया गया है कि एक हरियाणा से आता है और दूसरा खोड़ा में रहता है जिनकी दबंगी इस क्षेत्र में इतनी भारी है कि अगर कोई भी आदमी सेक्टर 67 कबाड़ियों के गोदामों के आसपास रोड पर 5 मिनट के लिए अगर कोई मजबूरी में भी रुक जाए तो उस शख्स के पास 15 से 20 लड़के आकर एकत्रित हो जाते हैं और उससे पूछते हैं कि यहां क्यों खड़े हो या तो यहां से आगे निकल जाओ नहीं तो आपके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है ऐसी ही एक घटना पत्रकार के साथ घटी उस पत्रकार ने अपनी गाड़ी से चलते हुए कुछ फोटो खींच लिए तभी पीछे से एजी इन वायरो कंपनी की टाटा एस में सवार होकर 6 से 7 लड़कों ने पत्रकार की गाड़ी को रुकवाया और बोले यहां का फोटो नहीं खींचा जा सकता आप इस फोटो को अभी डिलीट करो वरना आपके साथ अच्छा नहीं होगा सोचना यह है की ऐसी जगह पर हो रहे सभी आदेशों के उल्लंघन को देख कर भी स्वास्थ्य विभाग और एनजीटी के अधिकारी आखिर चुप क्यों है
नोएडा में कबाड़ियों का आतंक