दुबई में फंसे 25 से 30 भारतीय
मुझे दुबई में फंसे एक भारतीय भी ने अपने साथ हुई जालसाज़ी के विषय मे बताया कि कैसे उसे व उसके जैसे 25 से 30 भारतीयों को दिल्ली के एक जालसाज़ एजेंट ने झूँठ बोलकर दुबई में अकरम नामक पाकिस्तानी के चंगुल में फंसा दिया। उनके पासपोर्ट व अन्य कागजात छीन लिए गए, बिजली काट दी गयी। बिजली न होने के कारण नहाने व कपड़े धोने का पानी भी बंद है। बिना तन्ख्वाह दिए काम लिया जा रहा है। मेरी श्री नरेन्द्र मोदी जी व डॉ जयशंकर जी से प्रार्थना है कि इस संबंध में यथाशीघ्र कार्यवाही करें।
दुबई से घर वापसी